नई दिल्ली, जुलाई 8 -- यूपी की योगी सरकार में औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री नंद गोपाल नंदी विभागीय अफसरों से नाराज हैं। इसे लेकर उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखा है। उन्होंने औद्योगिक विकास विभाग के काम में ढिलाई को लेकर नाराजगी जाहिर की है। मंत्री ने पत्र में आरोप लगाया है कि विभागीय अधिकारी कई अहम फाइलें महीनों से लंबित रखे हुए हैं। पत्र में कहा है कि विभाग ने घोषणा व बजटीय प्रावधान के बावजूद युवाओं को स्मार्टफोन वितरण की योजना पर काम नहीं किया। इससे 3100 करोड़ रुपये का बजट लैप्स हो गया और युवा निराश हो गए। वहीं, विभागीय सूत्रों को कहना है कि उच्च स्तर पर स्मार्ट फोन बांटने की योजना की उपयोगिता पर ही संशय जताया गया था। इसलिए यह मामला धीमा हो गया। टैबलेट वितरण तो पिछले साल हो गया। अब कैबिनेट तय करेगी कि टैबलेट व स्मार्टफोन ही बांटना है या...