अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय ने नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी को ज्ञापन देकर सब्जी मंडी चौक में प्रस्तावित काम्प्लेक्स का नाम मौलवी अहमद उल्ला शाह करने की मांग किया। उन्होंने बताया कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीद मौलवी अहमद उल्ला शाह इसी स्थान पर मस्जिद सराय में रहते थे। महापौर ने काम्प्लेक्स का नाम मौलवी अहमद उल्ला शाह के नाम करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान संस्थान के सचिव विश्व प्रताप सिंह अंशू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...