सहारनपुर, जून 15 -- राजपूत सभा ननौता द्वारा अहमदाबाद विमान दुर्घटना मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर राजपूत नानौता की एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों, पायलट व ट्रेनी डॉक्टर सहित सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह पुंडीर ने संबोधित करते हुए कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस दौरान रामभूल सिंह, नेत्रपाल सिंह चौहान, राकेश पुंडीर, रामपाल सिंह, दशरथ सिंह, भगवान सिंह, सुबोध चौहान, मोहित राणा, भारत राणा, संजीव कुशवाहा, अशोक राणा, काम सिंह, शिवकुमार राणा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...