सुल्तानपुर, जून 15 -- सुलतानपुर। गोमती मित्र मंडल समिति ने रविवारीय साप्ताहिक श्रमदान को अहमदाबाद हवाई जहाज हादसे में दिवंगत हुये यात्रियों को समर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए मां गोमती के तट पर प्रार्थना की व दो मिनट का मौन रखा। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि यह हादसा संभवतः देश के इतिहास का सबसे दुखद हादसा होगा, जिन लोगों ने भी अपनों को खोया है उनके लिए इस कष्ट से उबर पाना आसान नहीं है। पीड़ित परिवारों के प्रति गोमती मित्र मंडल परिवार गहरी संवेदना रखता है। मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की शाम को होने वाली मां गोमती की आरती में भी सभी उपस्थित श्रद्धालु दो मिनट का मौन रखते हुये उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करेंगे । श्रमदान प्रातः छह बजे से शुरू कर नौ बजे समाप्त किया गया। इस मौके पर राकेश सिंह दद्दू, डॉ कुंव...