अहमदाबाद, जून 25 -- अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश ने सबको हिलाकर रख दिया। गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि हादसे में मिले लगभग सभी शवों की पहचान डीएनए या चेहरे के आधार पर हो चुकी है, बस एक केस बाकी है। अभी तक 260 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें 241 यात्री और 19 गैर-यात्री शामिल हैं। एक बड़े अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोई नया शव नहीं मिला।एक डीएनए सैंपल ने उलझाया अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि एक डीएनए सैंपल, जो शायद किसी यात्री का है, अभी तक पक्के तौर पर मिलान नहीं हुआ। एक अधिकारी ने कहा कि सैंपल टूटा-फूटा है, इसलिए रिश्तेदारों के सैंपल से मिलान में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें दोबारा सैंपल लेना होगा। डॉ. जोशी ने बताया कि 253 लोगों की पहचान डीएनए से हुई, जबकि 6 की ...