नई दिल्ली, जून 18 -- पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की 'चुप्पी' पर सवाल उठाए हैं। सिंगापुर एयरलाइंस टाटा समूह के साथ मिलकर एयर इंडिया की रखरखाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसकी एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और इसके निदेशक मंडल में भी शामिल है। पटेल ने कहा कि यह 'आश्चर्यजनक' है कि सिंगापुर एयरलाइंस ने अहमदाबाद त्रासदी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "एयर इंडिया दुर्घटना से जुड़े सभी दुख और शोर के बीच एक महत्वपूर्ण शेयरधारक की भूमिका को लेकर चौंकाने वाली चुप्पी बनी हुई है। शायद अज्ञानतावश ऐसा हो रहा हो। यह इकाई एयर इंडिया के सभी नहीं तो कम से कम बड़ी संख्या ...