नई दिल्ली, जून 14 -- अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया बड़ी तैयारी में जुटा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी फ्लाइट नंबर एआई 171 को रिप्लेस करने की तैयारी में है। इसके पीछे का मकसद हादसे की दर्दनाक यादों को मिटाना है। मामले से परिचित अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा प्लेन क्रैश हो गया। इससे विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक यात्री जिंदा बच गया है। जिस हॉस्पिटल की मेस पर यह विमान गिरा, वहां भी कई डॉक्टरों और उनके परिजनों की मौत हुई है। दिया जाएगा नया नामइस हादसे के बाद एयर इंडिया कई जरूरी कदम उठाने जा रही है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अहमदाबाद से गैटविक (लंदन) की फ्लाइट को नया नाम दिया जाएगा। अब यह प्लेन एआई 171 की जगह, एआई 159 के नाम से जाना जाएगा। अधिकारी के मुताबिक ...