लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। लख़नऊ के अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान विकसित भारत का अमृतकाल एवं सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने वाले अल्पसंख्यक सम्मेलन को गुरुवार को हुए अहमदाबाद विमान हादसे के चलते स्थगित कर दिया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि बेहद दु:खद विमान हादसे को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। इससे पूर्व हादसे में मृत लोगों की आत्म शांति के लिए नम आंखों से दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...