पटना, जून 4 -- गुजरात के अहमदाबाद से बिहार की राजधानी पटना आ रहे एक विमान में बम की सूचना से बुधवार को हड़कंप मच गया। इंडिगो एयरलाइन्स के इस विमान की पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग से कुछ देर पहले ही बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पटना में इसकी सुरक्षित लैंडिंग कराने के बाद तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। इसके 8 मिनट बाद यानी 12 बजकर 53 मिनट पर विमान को रनवे पर उतार लिया गया। इंडिगो की अहमदाबाद-पटना फ्लाइट में 195 यात्री सफर कर रहे थे। रनवे पर उतारने के बाद पटना एयरपोर्ट पर विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। यहां बम स्क्वॉयड को तैनात किया गया। बम स्क्वॉयड ने पूरे विमान की तलाशी ली। करीब एक घंटे की तलाशी के दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। हालांकि, विमान से ...