संतकबीरनगर, अक्टूबर 18 -- कांटे, हरिकृष्ण गुप्ता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के डारीडीहा गांव से महज 300 मीटर उत्तर हाईवे की ओर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार की शाम को हुए हादसे की खबर जैसे ही डीरीडीहा गांव में पहुंची, वैसे ही लोग दौड़ पड़े। घायल भाई गयानाथ चौहान और चचेरा भाई बब्बन चौहान को तत्काल अस्पताल पहुंचाए। वहीं हादसे में मरे शिवम चौहान के शव को देख कर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मौके पर जुटे लोग यहीं कह रहे थे कि अहमदाबाद से आने के लिए ट्रेन का टिकट नहीं मिलने पर जुर्माना देकर शिवम घर लौटा था। दीपावली की खुशियां मनाने से पहले ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। डारीडीहा गांव के लोगों ने बताया कि शिवम चौहान और उसके बड़े भाई गयानाथ चौहान रोजगार के सिलसिले में अहमदाबाद गए थे। एक दिन पहले ही दो...