प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाने के सगरा सुन्दरपुर निवासी मो. फारुख का बेटा 28 वर्षीय मो. ताहिर अहमदाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। बुधवार देर शाम वह अहमदाबाद से ट्रेन से घर के लिए निकला था। रास्ते में ट्रेन में ही वह जहरखुरानी का शिकार हो गया। शुक्रवार सुबह वह छिवकी प्रयागराज स्टेशन उतरा और रोडवेज बस अड्डा जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा बुक किया। ऑटो से बस अड्डा जाते समय उसकी तबियत बिगड़ने लगी। किसी तरह वह प्रयागराज रोडवेज बस अड्डे तक पहुंचा और वहां से प्रतापगढ़ जाने के लिए बस का टिकट कटवाया। बस में चढ़ने के बाद कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया। प्रतापगढ़ पहुंचने पर परिचालक ने युवक को अचेत देखा तो तत्काल उसे प्रतापगढ़ बस अड्डे पर उतारा और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को...