आरा, मई 13 -- -मुफस्सिल थाने के शुभकरणगंज गांव में सोमवार की रात घटना -इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ दिया दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुभकरणगंज गांव में सोमवार की रात विषैले सांप के डंसने से एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत युवक शुभकरणगंज गांव निवासी गंगा दयाल महतो का 34 वर्षीय पुत्र मुन्ना महतो था। वह गुजरात के अहमदाबाद में स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था। परिजनों ने बताया कि वह पांच दिन पूर्व ही अहमदाबाद से वापस गांव लौटा था। सोमवार की रात वह सड़क किनारे खेत की ओर जा रहा था। उसी दौरान एक विषैले सांप ने डंस लिया। इससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उस...