नवादा, अक्टूबर 19 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवादददाता। नवादावासियों को एक पूजा स्पेशल ट्रेन का लाभ प्रदान किया गया है। शनिवार को अहमदाबाद से खुली पूजा स्पेशल ट्रेन नवादा हो कर चलायी गयी है। अहमदाबाद-शेखपुरा पूजा स्पेशल ट्रेन सोमवार को तिलैया और नवादा पहुंचेगी। यहां के बाद इसका ठहराव सीधे शेखपुरा होगा। अहमदाबाद से शनिवार को खुली पूजा स्पेशल ट्रेन की कुल दो फेरी होगी, जबकि शेखपुरा से खुल कर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन की भी कुल दो फेरी होगी। दीपावली और छठ महापर्व पर घर आने-जाने वाले प्रवासियों को इस स्पेशल ट्रेन से बड़ी सहूलियत होगी। 09463 ट्रेन अहमदाबाद से शनिवार 18 अक्टूबर को खुली और 20 अक्टूबर सोमवार को यह शेखपुरा पहुंचेगी, जबकि इसकी दूसरी फेरी 23 अक्टूबर को होगी। इसी प्रकार, 09464 ट्रेन शेखपुरा से 20 अक्टूबर को खुलेगी और इसकी दूसरी फेरी 25 अक...