नई दिल्ली, जून 24 -- अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान क्रैश होने के बाद पहली बार मौतों के सरकारी आंकड़े जारी किए गए हैं। गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा हॉस्टल की जिस इमारत पर विमान गिरा उसमें 34 लोगं की मौत हो गई। इस तरह हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हुई है। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जाने वाला विमान उड़ाने के 30 सेकंड के बाद ही क्रैश हो गया था। अब तक अधिकारियों का कहना था कि डीएनए मैचिंग पूरी होने के बाद ही सही आंकड़े बताए जा सकते हैं। ऐसे में अब तक मौत के आधिकारिक आंकड़े नहीं जारी किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि 260 शवों की पहचान डीएनए मैचिंग से की गई है। वहीं चेहरे से छह शवों की पहचान की गई है। इनमें से 120 पुरुष 124 महिलाएं और 16 बच्चे थे। अब ...