सहारनपुर, जून 14 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कार्यालय पर अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी व अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेसजनों ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। महानगर उपाध्यक्ष अमरदीप जैन और पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर इमरान कुरेशी, अनुज शर्मा, सरदार चंद्रजीत सिंह, मधु सहगल, हरिओम मिश्रा, राजीव कपिल, आरिफ मंसूरी, तालिब कांग्रेसजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...