गया, जून 13 -- अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के लिए शुक्रवार को मोक्षधाम के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में विशेष पूजा हुई। विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में 11 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री विष्णुचरण की तुलसी अर्चना की। तुलसी अर्चना में विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना की गई। श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शम्भू लाल बिट्ठल और सचिव गजाधर लाल पाठक ने बताया की विमान हादसे में मारे लोगों यात्रियों के मोक्ष की कामना और उनके परिजनों को सहनशक्ति देने के लिए तुलसी अर्चना की गई। विशेष पूजा में ब्राह्मणों के अलावा गयापाल शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...