आगरा।, जून 12 -- अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में आगरा के अकोला कस्बे के मूल निवासी नीरज लवानिया (51) और उनकी पत्नी अपर्णा (50) की भी मौत हुई है। बोर्डिंग पैसेंजर की लिस्ट में दंपति का नाम क्रैश विमान की 26 ए और बी सीट पर अंकित है। नीरज अपनी पत्नी का 50वां जन्मदिन मनाने लंदन जा रहे थे। दिल्ली से मिली सूचना के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीएम सदर ने परिजनों से संपर्क साधा। शवों की पहचान के लिए परिजनों को डीएनए टेस्ट के लिए ले अहमदाबाद ले जाया जा सकता है। विमान हादसे में दंपति की मौत की सूचना मिलने के बाद अकोला में शोक की लहर दौड़ गई। नीरज लवानिया पिछले कई सालों से गुजरात के वडोदरा में एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे। उनके बड़े भाई दिल्ली में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। मझले भाई सतीश लवानिया अकोला में ही स्टेशनरी की दुकान करते ह...