अहमदाबाद, सितम्बर 19 -- अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया फ्लाइट 171 के दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। एनजीओ सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस हादसे से जुड़े सभी तथ्यों को सार्वजनिक करने और स्वतंत्र जांच की मांग की है।क्या है याचिका का मकसद? सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन ने अपनी याचिका में मांग की है कि हादसे से जुड़े सभी तथ्य, जैसे डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) का पूरा डेटा, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) की पूरी ट्रांसक्रिप्ट और समय-सीमा के साथ, और विमान से संबंधित सभी तकनीकी खराबी के संदेश सार्वजनिक किए जाएं। संगठन का कहना है कि 12 जुलाई को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट में कई खामियां हैं, जो एयरक्राफ्ट (इन्वेस्टिगेशन ऑफ एक्सीडेंट्स ए...