मेरठ, जून 12 -- अहमदाबाद में विमान हादसे पर विभिन्न राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने गहरा दु:ख व्यक्त किया। शोक सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। लालकुर्ती में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कैंट विधानसभा प्रभारी डॉ. खलीलउल्लाह खान के आवास पर शोक सभा में विमान हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया और मृतकों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, कपिल राज शर्मा, नेहा गौड़, संगीता राहुल, सरदार जीतू सिंह नागपाल, पंडित रजत शर्मा, अहतेशाम इलाही, किशन जाटव, महराज महलका, मोहम्मद उमर, मोहम्मद चांद ने भी विमान हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इधर, संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री विकास गिरधर, लल्लू मक्कड़, यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ...