रुद्रपुर, जून 13 -- रुद्रपुर। अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की मौत पर जिला बार एसोसिएशन ने शोक जताया। शुक्रवार को जिला बार सभागार में बार अध्यक्ष दिवाकर पांडेय की अध्यक्षता में एक आपात शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने कहा कि यह हादसा बेहद हृदय विदारक और स्तब्ध कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुखद घड़ी में समाज को एकजुट होकर संवेदना प्रकट करनी चाहिए। यह केवल बार एसोसिएशन ही नहीं, हम सभी का मानवीय कर्तव्य है कि हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों। सभा में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...