किशनगंज, जून 13 -- किशनगंज, संवाददाता। अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को न्यायालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया।शोक सभा में कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही, हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदन कुमार रजक ने कहा कि यह घटना हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दें।सभा में उपस्थित कर्मचारियों ने एक स्वर में इस त्रासदी को...