हापुड़, जून 13 -- अहमदाबाद हादसे में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने कार्यकर्ताओं के साथ मिनाक्षी रोड स्थित कैंप कार्यालय पर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति और परिवार को दुखद घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। वहीं सामाजिक संगठनों ने भी दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि अहमदाबाद में विमान हादसा पूरे देश को झकझोंर देने वाला है। इस दुर्घटना में 241 यात्रियों की जान चली गई। जबकि जिस अस्पताल पर विमान गिरा था, वहां भी कुछ डॉक्टर व मेडिकल छात्रों की मौत हुई है। इससे पूरे देश में शोक व्याप्त है। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय त्यागी, मुनेश त्यागी, अमित सिवाल, योगेन्द्र चौधरी, अनिल त्यागी, अमित सिवाल, हेमंत सैनी,...