नई दिल्ली, जुलाई 16 -- बीते महीने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपनी कुछ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को नियमित करने की घोषणा की है। एयर इंडिया ने मंगलवार को बताया है कि कंपनी 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद कम की गई उड़ानों को आंशिक रूप से फिर से शुरू करेगी। एयरलाइन ने कहा है कि 1 अगस्त से कुछ उड़ानें शुरू की जाएंगी। वहीं कुछ फ्लाइट्स को 1 अक्टूबर से पहले की तरह की नियमित किया जाएगा। गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से गैटविक जा रही एयर इंडिया की बोइंग 787 उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त होने हो गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। वहीं जमीन पर मौजूद 19 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी। इसके बाद एयर इंडिया ने सुरक्षा संबंधी कारण बताते हुए कई फ्...