रांची, जून 22 -- खलारी, प्रतिनिधि। अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों की याद में रविवार को ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला, सुभाष नगर द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में बीके बहन-भाइयों ने मौनधारण, कैंडल मार्च और विशेष योग के माध्यम से आत्मा की शांति और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की। बीके प्रीति बहन ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था ऐसी विपरीत परिस्थितियों में आत्मबल और सकारात्मकता का संदेश देती है। यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि था, बल्कि समाज में शांति और आध्यात्मिकता के प्रसार का भी प्रतीक रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...