संभल, जून 16 -- जैन मिलन एवं श्री दिगंबर जैन सभा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोहल्ला गोलागंज स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में दिवंगत हुए यात्रियों के साथ-साथ मेडीकल कॉलेज के छात्रों की आत्मा की शंाति के लिए प्रार्थना की गई। णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप किया गया। जैन मिलन के क्षेत्रीय मुख्य शाखा संयोजक संभव जैन ने कहा कि विजय रुपाणी न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि वे आध्यात्मिकता और समाज सेवा के पर्याय भी थे। उनका सादा जीवन, विनम्र स्वभाव एवं सेवा भाव हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। इस दौरान उपाध्यक्ष संजय कुमार जैन, ट्रस्टी चंद्र प्रकाश जैन, विपुल जैन, पीयूष जैन टूंडला, रजनी जैन, सरिता जैन, सपना जैन, आशा जैन, वीना जैन, प्राची व जिज्ञासा आदि मौजूद रह...