कोडरमा, जून 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को झुमरीतिलैया स्थित एक होटल में आयोजित होने वाली "11 साल बेमिसाल" प्रेस वार्ता को अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के चलते स्थगित कर दी गई। प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा उपस्थित थे। दोनों नेता कार्यक्रम स्थल पर मीडिया प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से संवाद की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अहमदाबाद में विमान हादसे की खबर मिलने से माहौल शोकाकुल हो गया। पार्टी नेतृत्व ने संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रेसवार्ता सहित सभी सहायक कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश ...