नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें इस साल 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की अदालती निगरानी में स्वतंत्र जांच करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि हादसे को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को अपनी जो प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी, उसमें दुर्घटना की वजह 'ईंधन कटऑफ स्विच' को 'रन' से 'कटऑफ' करने को बताया गया था। इस तरह AAIB ने अपनी जांच में इस दुर्घटना के लिए कहीं ना कहीं पायलट की गलती को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि जांच के प्रारंभिक चरण के दौरान प्राप्त सभी डेटा का खुलासा तक नहीं किया गया है, जबकि विमान (दुर्घटनाओं और घटनाओं की जांच) नियम, 2017 के तहत ऐसा करना जरूरी है। इसलिए, इस याचिका के जरिए दुर्घटना से संबंधित सभी बुनियादी तथ्यात्मक डेटा का पूर्ण ख...