नई दिल्ली, जुलाई 10 -- - फ्यूल (ईंधन) और इलेक्ट्रिक सप्लाई के नजरिए से भी की जा रही जांच - मलबे से मिले पुर्जों को जांच के लिए निर्माताओं के पास भेजा जा रहा, मरम्मत रिकॉर्ड की भी जांच नई दिल्ली। विशेष संवाददाता अहमदाबाद में हुई एयरइंडिया (एआई-171) के बोइंग- 787 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटना के कारणों का प्रारंभिक जांच में पता नहीं लग सका है। अब विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने कई नजरिए से गहन जांच शुरू की है, जिससे मुख्य तौर पर इंजन से जुड़ी फ्यूल (ईंधन) और इलेक्ट्रिक सप्लाई की स्थिति का पता लगाया जा सके। उधर, विमान से जुड़ा मलबा उपकरण निर्माताओं को भेजा गया है, जिससे बारीकी से हर चीज की जांच हो सके। सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना के पीछे के असल कारणों पता न लगने के कारण अब जांच का दायरा बढ़ाया गया है। आगे की जांच में...