खगडि़या, जून 17 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि गुजरात के अहमदाबाद के मेघानी में गत गुरुवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे एवं केदारनाथ में हुए विमान दुर्घटना, मुंबई में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले सभी मृतकों को नगर परिषद खगड़िया कार्यालय में सोमवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नगर परिषद खगड़िया की सभापति अर्चना कुमारी के नेतृत्व में सभी वार्ड पार्षद एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद नगर सभापति अर्चना कुमारी ने मृत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि देश में हुए कई दर्दनाक हादसे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में हुई मौत से हम सभी मर्माहत हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिजनों को यह...