नई दिल्ली, जून 23 -- अहमदाबाद विमान हादसे के 11 दिनों बाद डीएनए जांच से 259 मृतकों की पहचान की जा चुकी है जबकि 256 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अहमदाबाद सरकारी अस्पताल ने जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार पहचाने गए तीन ब्रिटिश नागरिकों के शव विमान से भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है। अस्पताल ने कहा कि जिन 259 मृतकों की पहचान की गई है उनमें 199 भारतीय, 7 पुर्तगाली, 52 ब्रिटिश व 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार पहचाने गए 259 मृतकों में से 6 की पहचान उनके चेहरे से की गई जबकि शेष की पहचान डीएनए जांच से सुनिश्चित हो पाई। इन 259 में से 19 शव गैर यात्री के थे जो विमान के गिरने के बाद जमीन पर उसके चपेट में आने से मारे गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...