मेरठ, जून 14 -- अमहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्म शांति के लिए शनिवार को गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा थापर नगर में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास करायी गई। ग्रंथी ज्ञानी चरनप्रीत सिंह ने अरदास कराते हुए दिवगंत आत्माओं की शांति और उनके परिवार वालों को वाहे गुरु इस अनहोनी घटना को सहने की ताकत प्रदान करें। सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने गुरुद्वारे में चल रही पंजाबी कक्षाओं में प्रतिभाग कर रहे बच्चों के साथ वाहे गुरु सिमरन करते हुए शोक व्यक्त किया और कहा कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। रणजीत सिहं नंदा, जसबीर सिह खालसा, गुरुमुख सिंह, अमनदीप सिहं आदि मौजूद रहे। वहीं शास्त्रीनगर स्थित गुरुद्वारे में गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने अहमदाबाद विमान हादसे के सभी मृतकों को की आत्म शांति के लिए ग...