महाराजगंज, जून 14 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी के कैंप कार्यालय पर अहमदाबाद एयर क्रैश में मारे गए यात्रियों, डॉक्टरों व क्रू मेंबर को शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गई। सरकार से व्यापक जांच की मांग की गई, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार को इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पूरी व्यापक जांच करानी चाहिए। सभी कांग्रेसियों ने दो मिनट मौन रहकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने होने की कामना की। साथ ही सरकार की तरफ से भी मुआवजा देने की मांग की गयी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश लाल, डॉ. रामनारायण चौरसिया, शेषमणि यादव, राजन शुक्ला, राजेश मौर्य, राजदेव यादव, हनुमान प्रसाद, आ...