रांची, जून 12 -- खलारी, संवाददाता। गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयंकर विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के भुतनगर में पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने अपने- अपने हाथों में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस श्रद्धांजलि सभा में सुनील कुमार सिंह, सोनू कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार, अशोक सिंह, सलामत अंसारी, अमजद खान, उपेंद्र ठाकुर, अली हसन, धर्मेंद्र चौहान, राकेश चौहान, राजू तुरी, फिरोज अंसारी, चंदन कुमार, विजय चौधरी, अरविंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...