पूर्णिया, जून 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।रंग मिथ एवं भरतनाट्य कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 20 दिवसीय रंग कार्यशाला के तेरहवें दिन की शुरुआत अत्यंत भावुक क्षण से हुई। सभी प्रशिक्षु कलाकारों एवं प्रशिक्षकों ने मिलकर अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट की। कैंडल जलाकर और दो मिनट का मौन धारण कर आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई। मौके पर कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय ने घटना को एक राष्ट्रीय शोक बताते हुए कहा यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि एक गहरी मानवीय त्रासदी है। मुख्य प्रशिक्षक उमेश आदित्य ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हम सभी को मानवीय एकता और करुणा की ओर प्रेरित करती हैं। कार्यशाल...