नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के लिए मुख्य जांचकर्ता की नियुक्ति में देरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि मुख्य जांचकर्ता की नियुक्ति में देरी के अपराध को माफ नहीं किया जा सकता। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के लगभग एक पखवाड़ा बीत चुका है। पर अभी तक विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) ने विमान हादसे की जांच के लिए प्रमुख जांचकर्ता नियुक्त नहीं की है। रमेश ने कहा कि इस देरी को माफ नहीं किया जा सकता है। यह अक्षम्य है। अपने पोस्ट के साथ उन्होंने एक रिपोर्ट भी साझा की है, जिसमें दावा किया किया गया है कि सरकार ने अभी तक मुख्य जांचकर्ता की नियुक्ति नहीं की है। कांग्रेस ...