गोड्डा, जून 13 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सह हज कॉर्डिनेटर हाजी इकरारूल हसन आलम ने अहमदाबाद विमान हादसे पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत ही दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। श्री हसन आलम ने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन का टेकऑफ के दो मिनट बाद ही क्रैश होना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। नागर विमानन मंत्रालय को दुर्घटना के कारणों की अविलम्ब जांच करनी चाहिए, ताकि आगे से ऐसी दुर्घटनाएं टाली जा सकें। उन्होंने कहा कि क्रू मेंबर्स के साथ विमान में 242 पैसेंजर सवार थे। इनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। हादसे में किसी के भी बचे होने की उम्मीद ना के बराबर है। यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी थे...