मधेपुरा, जून 14 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे में करीब 200 से अधिक लोगों की मौत पर मधेपुरा कॉलेज में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार एवं प्राचार्या डॉ. पूनम यादव की अगुवाई में हुई श्रद्धांजलि सभा में शामिल शिक्षकों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर हादसे के मृतकों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा में शिक्षकों व कर्मियों ने मृतकों के परिजनों को इस आपदा की घड़ी में साहस व हौसला देने की ईश्वर से कामना की। श्रद्धांजलि सभा में डॉ. भगवान कुमार मिश्र, प्रो. सच्चिदानन्द सचिव, सिंडिकेट सदस्य प्रो. गौतम कुमार, प्रो. अभय कुमार, प्रो. गजेंद्र कुमार, बीएनएमभी कॉलेज के डॉ. सत्येंद्र कुमार व डॉ. प्रभाकर कुमार, सीनेट सदस्य डॉ. गणेश यादव, प्रो. अरुण क...