नई दिल्ली, जून 12 -- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के देश स्तब्ध हैं। दोपहर करीब 1:39 पर अहमदाबाद से ब्रिटेन के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान में 242 लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह विमान एक मेडीकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत पर गिरा। इस इस घटना में अभी तक 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी है। अब अहमदाबाद में हुई इस घटना पर दुनिया भर के नेताओं के संवेदना संदेश आ रहे हैं। इनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूरोपीयन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' सहित कई नेता शामिल हैं। अहमदाबाद विमान हादसे पर बयान जारी करते हुए क्रेमलिन की तरफ स...