भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर। अहमदाबाद में गुरुवार को हुई विमान दुर्घटना की हृदय विदारक घटना को लेकर भागलपुर की मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसको लेकर उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी की। जिसमें उन्होंने कहा ये दिन अहमदाबाद सहित पूरे देश के लिए एक दुखद दिन है। यह जानकर गहरा आघात लगा है कि एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें लगभग कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इसे एक असहनीय क्षति बताया। मेयर ने सरकार से प्रभावितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। नागरिकों से इस कठिन समय में एकजुट रहने तथा प्रभावित परिवारों का समर्थन करने का निवेदन किया। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...