अहमदाबाद, दिसम्बर 16 -- अहमदाबाद के चांदलोडिया इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक पिता और बेटी अचानक 60 फीट गहरे कुएं में गिर गए। कुएं में पानी भरा होने से दोनों की जान खतरे में पड़ गई। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद मिनटों में दोनों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया। इस बहादुरी भरे रेस्क्यू से बड़ी अनहोनी टल गई।कैसे हुआ हादसा? चांदलोडिया की गजराज सोसाइटी के पास स्थित एक जैन मंदिर के परिसर में ये हादसा हुआ। मंदिर के पास बना पुराना कुआं करीब 60 फीट गहरा था और उसमें पानी भरा हुआ था। पिता-बेटी शायद अनजाने में वहां पहुंच गए और फिसलकर सीधे कुएं में गिर पड़े। आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए, चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।फायर हीरोज का कमाल खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम सायरन बजाती हु...