अहमदाबाद, सितम्बर 27 -- गुजरात के अहमदाबाद में 15 साल की दलित लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चार लड़कों को गिरफ्तार किया है। ये मामला मई महीने का है, जब दलित लड़की को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का शिकार बनाया गया। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने माता-पिता को सब बता दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत एक्शन लिया।दोस्त की धोखेबाजी, अपार्टमेंट में बुलाकर दिया धोखा पुलिस की FIR के मुताबिक, पीड़िता का एक दोस्त ही इस घिनौने कांड का मुख्य सूत्रधार था। उसने 25 मई की दोपहर लड़की को अपने अपार्टमेंट में बुलाया, जहां पहले से उसके तीन साथी मौजूद थे। हैरानी की बात ये कि सभी आरोपी और पीड़िता एक ही सोसायटी में रहते हैं। वहां पहुंचते ही उन्होंने लड़की को कोई नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वो बेहोश हो गई। फिर आरोपी दोस्...