अहमदाबाद, नवम्बर 5 -- गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक बेहद सनसनीखेज मर्डर का मामला सामने आया है, जिसने लोगों को फिल्म 'दृश्यम' की कहानी की याद दिला दी है। यहां पर रहने वाला एक शख्स बीते सालभर से गायब था, जब कभी लोग उसकी पत्नी से उसके बारे में पूछते वह कहती कि वह काम के सिलसिले में बाहर गए हैं। इसी बीच कुछ महीने बाद वह महिला भी पति के पास जाने की बात कहकर वहां से चली गई। इसी बीच पुलिस को कुछ ऐसी जानकारी पता चली जिसके बाद उसने महिला के घर जाकर उसके किचन का फर्श खोदते हुए उस लापता शख्स की डेड बॉडी के अवशेष बरामद कर लिए। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उस महिला ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों की मदद से पति की हत्या करवा दी थी, और उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर किचन के फ्लोर के नीचे दफना दिया था। इतना ही नहीं महिला अगले कई महीनों त...