रामपुर, जून 14 -- अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कांग्रेसियों ने श्रंद्धाजलि दी। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अहमदाबाद से लंदन जा रहे हैं और इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उसमें बैठे 242 यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को मिला कर 315 लोगों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। साथ ही घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की शोक सभा में पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पाल यदुवंशी,पूर्व नगर अध्यक्ष हबीब खान,जीवेंद्र सिंह गंगवार, इकबाल मंसूरी, श्याम पाल शर्मा,आसिफ अली,बद्री प्रसाद मौर्य,रमेश बाबू गंगवार,नजीब खान...