नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में 50 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी20 विश्व कप में 50 रन बनाए थे। हार्दिक पांड्या ने पारी की शुरुआत ही छक्के के साथ की थी। उन्होंने इसके बाद लिंडे के एक ओवर में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक ने 16वीं गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। ...