अहमदाबाद, सितम्बर 25 -- गुजरात के अहमदाबाद में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने पत्नी और सास से बहस के बाद उन्हें जिंदा जला दिया। इस मामले में पत्नी जया की जलकर मौत हो गई, जबकि सास शोभना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस घटना में आरोपी भी झुलस गया है। पुलिस की निगरानी में उसका भी इलाज चल रहा है। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अशोक बाबू राजपूत ने इसी साल अप्रैल में जया से शादी की थी। पुलिस ने बताया कि शादी के एक महीने के बाद ही दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद जया अपने पति का घर छोड़कर मायके रहने लगी थी। भाई ने बताया कि दो हफ्ते पहले जया अपने पति के साथ दोबारा रहने चली गई थी, लेकिन फिर से वापस मायके आ गई। इस दौरान जया अपनी मौसी के ब्यूटी पार्लर में काम करती रही। ब्यूट...