संभल, जून 13 -- शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष हाजी आरिफ तुर्की ने मृत परिवारों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम ने कहा कि इस विमान हादसे की जल्द ही जांच कराई जाए। शोकसभा में फुरकान कुरैशी, सुभानी, मोअज्जम, मुशीर तारीन, जयप्रकाश सहगल, कौस्तुभ रस्तोगी, तहसीन, राहत जान खां, निसार हुसैन, नफीस, नईम, नफीस खां, कलीम, वासुदेव, शिशुपाल जाटव और डॉ. मरगूब रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...