रायबरेली, अगस्त 5 -- ऊंचाहार,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का बीते रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। अहमदाबाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजन उसका शव लेकर अपने पैतृक गांव आए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। क्षेत्र के महावीर का पुरवा मजरे गंगेहरा गुलालगंज गांव के रहने वाले शिवबहादुर अपने दो बेटो के साथ अहमदाबाद बाद में रहकर प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। बीती दो अगस्त को बड़ा बेटा आशीष दोपहर बाद सब्जी मंडी जाने की बात कह कर कमरे से निकला था। वही शिव बहादुर अपने छोटे बेटे के साथ ड्यूटी पर चला गया। शाम को ड्यूटी खत्म करके पिता पुत्र कमरे पहुंचते हैं। बड़े बेटे आशीष को कमरे में ना मिलने पर खोजबीन शुरू कर दी है। देर रात तक पता ना चलने...