अहमदाबाद। पीटीआई, अगस्त 5 -- गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला ने झगड़े के बाद अपने पुलिस कॉन्स्टेबल पति की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दंपती का 7 वर्षीय बच्चा दोनों मौतों का गवाह था। मृतकों की पहचान मुकेश परमार और उनकी पत्नी संगीता के रूप में हुई है। डीसीपी रवि मोहन सैनी ने बताया कि यह घटना सोमवार को अहमदाबाद शहर के दानीलीमडा पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल मुकेश परमार को आवंटित फ्लैट में हुई। परमार 'ए' डिवीजन ट्रैफिक पुलिस थाने में तैनात थे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मुकेश परमार और उनकी पत्नी संगीता के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था। डीसीपी ने कहा कि सुबह दंपती के बीच झगड़ा हुआ और उस समय उनका बेटा भी वहीं मौजूद था। संगीता ने डंडे से परमार के सिर पर ...