अहमदाबाद, नवम्बर 8 -- गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला द्वारा एक ज्वैलरी शॉप को लूटने की नाकाम कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक सतर्क दुकानदार ने महज कुछ ही सेकेंड में लुटेरी महिला के प्लान को फेल कर दिया और उसे अच्छा सबक भी सिखाया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ज्वैलरी शॉप में लूट की नाकाम कोशिश की यह घटना अहमदाबाद के रानीप इलाके में हुई। लुटेरी महिला दुकान पर ग्राहक बनकर आई थी। महिला ने अपने चेहरे को दुपट्टे से आधा ढका हुआ था और वह दुकानदार के सामने बैठी थी। इस बीच उसने अचानक दुकानदार पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। In #Ahmedabad , a woman tried to rob a jewellery store by throwing chilli powder into the owner's eyes.But even in that moment, the owner ...