अहमदाबाद, अप्रैल 30 -- गुजरात के अहमदाबाद की अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी से आग लगने की खबर सामने आई है। भीषण आग लगने के चलते सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग से बचने के लिए लोगों ने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। एक लड़की का अपार्टमेंट से कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना इंदिरा ब्रिज के पास के रिहायशी इलाके में हुई है। यहां के अपार्टमेंट की चौथी और पांचवी मंजिल आग की चपेट में आ गई। आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। धीरे-धीरे आग इमारत की ऊपरी मंजिल के हर एक हिस्से में फैलने लगी। धुएं और आग के गुबार के बीच सोसाइटी में अफरा तफरी मच गई। सोसाइटी में फंसे लोगों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदना शुरू कर दिया। बिल्डिंग से कूदने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड...